मजदूरों के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं तेजस्वी यादव: भाजपा

0

पटना: कोरोना संकट से निपटने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण देशभर के अंदर मजदूरों का पलायन जारी है। मजदूरों के पलायन पर जमकर राजनीति हो रही है। लेकिन, बिहार में अलग तरह की राजनीति हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रवासी मजदूरों के बहाने सरकार को घेरते हुए यह कहते हैं कि विपक्षी पार्टी मजदूरों को लाने के लिए 2000 बस देगी, 50 ट्रेनों का किराया देगी। मूलभूत सुविधा पार्टी के द्वारा उठाया जाएगा। और सारे वादे करके तेजस्वी यादव को उनकी पार्टी के द्वारा मजदूरों का चेहरा बताया जाता है। लेकिन, अभी तक ये सारे वादे धरातल पर देखने को नहीं मिल रही है।

इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि ईश्वर करे कि बिहार के सारे मजदूर तेजस्वी यादव जैसा धनवान हो जाए। अगर तेजस्वी यादव मजदूरों का चेहरा है तो फिर मजदूरों के साथ ऐसा भद्दा मजाक कुछ हो ही नहीं सकता।

swatva

तेजस्वी यादव मजदूरों के नेता नहीं हैं, वोट के लिए चेहरा चमकाने वाले नेता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी तक ना किसी ट्रेन का भाड़ा जमा किए, न कहीं बस उपलब्ध कराए, ना कहीं किसी मजदूर को राशन उपलब्ध कराने का काम किया और नहीं कहीं मजदूरों के पास जाकर उनका हालचाल पूछने का काम किये।

सिर्फ अपने पार्टी के सदस्य बनाने के लिए, मजदूरों को बरगलाने का काम पूरी पार्टी स्तर पर कर रहे हैं। बड़े-बड़े बंगलों में रहने वाले नेता प्रतिपक्ष कहां किसी बंगला में कोई मजदूर का क्वॉन्टाइन सेंटर बनाए या उसमें प्रवासी मजदूरों को रहने की व्यवस्था करते तब न वे मजदूरों का चेहरा होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here