पटना : आज 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती है। भगवान महावीर का जन्म बिहार प्रान्त के वैशाली जिले के अंतर्गत वासोकुण्ड (कुण्डलग्राम) में हुआ था जो वर्तमान में मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आता है और उनकी मृत्यु पावापुरी में हुई थी। पूरी दुनिया को उन्होंने अहिंसा का संदेश दिया। उनके जयंती को भारत सरकार अहिंसा दिवस के तौर पर मनाती है और इस दिन मांस-मछली की बिक्री पर रोक रहती है। भारत सरकार की तरफ से अधिकृत रूप से मांस-मछली की बिक्री पर रोक के वावजूद बाजार में इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पटना के लगभग सभी इलाकों में मीट के दुकान को खुलेआम खुला हुआ देखा जा सकता है। सिर्फ भारत सरकार ही नहीं देश के कई राज्य सरकार भी महावीर जयंती के दिन मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाए हुए है। बिहार सरकार भी महावीर जयंती को निरामिष दिवस के तौर पर मनाती है। लेकिन बाजार में जिस तरह से खुलेआम इसकी बिक्री हो रही है। वो सीधे-सीधे सरकार के आदेश का उल्लंघन है। वहीं दूसरी तरफ सरकार भी महावीर जयंती के अवसर पर बाज़ारों में माँस व्यापारियों पर कोई कड़ा एक्शन नहीं लेती है जिससे उनका मन और बढ़ जाता है। पटना महावीर संघ के प्रदीप दुग्गल ने कहा कि हम जैनियों के लिए आज का दिन सबसे खास होता है। आज हमसे हर जैनी भाई यह प्रयास करता है कि उनसे कोई जीव हत्या न हो। प्रदीप दुग्गल ने कहा कि कम से कम आज महावीर जयंती के दिन तो मांस-मछली के बिक्री पर पावंदी हो।
मधुकर योगेश