महाराष्ट्र : स्पीकर पद पर BJP का कब्जा, शिंदे और फडणवीस ने ठाकरे व पवार को दी मात

0

मुंबई : महाराष्ट्र में बागी होकर MVA सरकार गिराने के बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बने। इसके बाद महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 3 और 4 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, जिसमें स्पीकर का चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है।

3 जुलाई यानी आज सबसे पहले स्पीकर का चुनाव हुआ जिसमें शिंदे गुट को भाजपा के राहुल नार्वेकर को स्पीकर बनाने के लिए 145 मत चाहिए था। लेकिन इतना सुंदर पंडित की जोड़ी ने कमाल करते हुए 145 के जादुई आंकड़े से कहीं ज्यादा 164 से अधिक मत प्राप्त किए। 145 के जादुई आंकड़े प्राप्त करने के बाद भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर काबिज हुए। स्पीकर पद पर जीत होने के बाद सदन के अंदर जय श्री राम और जय भवानी के जमकर नारे लगे।

swatva

इस जीत के बाद यह स्पष्ट रूप से कहा जाने लगा है कि शिंदे और फडणवीस इस बार शरद पवार और उद्धव ठाकरे को राजनीतिक हैसियत दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here