महामहिम गंगा बाबू ने लिया स्वामी हरिनरायणानंद का हाल—चाल

0

पटना : भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद का कुशलक्षेम पूछने सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद आज राजधानी के पारस अस्पताल पहुंचे। स्वामी हरिनारायणानंद चार दिनों से अस्पताल के आईसीयू में उपचाररत हैं। उनके शिष्य स्वामी केशवानन्द ने राज्यपाल को स्वामी जी की तबीयत संबंधी जानकारी दी। अस्पताल में देखने के बाद महामहिम उनके आश्रम बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ भी गए और केशवानंद जी के साथ बच्चों और कर्मचारियों का हाल-चाल पूछे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक संजीव चौरसिया भी थे। भारत साधु समाज के महामंत्री पिछले आठ महीने से बीमार हैं। इससे पूर्व स्वामी जी का कुशलक्षेम जानने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिनमयानंद समेत गणमान्य लोग अस्पताल व आश्रम में आते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here