पटना : मुकेश सहनी ने फिर एक बार दावा किया कि बिहार में लोकसभा चुनाव की सभी सीटें महागठबंधन जीतेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की तरफ से जो तीन उम्मीदवार विकासशील इंसान पार्टी ने खड़े किए हैं, वो सभी चुनाव जीतेंगे। आज एक प्रेस वार्ता करके उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए के प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था उसका अंतर बहुत ही कम था और इस बार ये अंतर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। मुकेश सहनी ने बताया कि खगड़िया से मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं और जनता का समर्थन मुझे निश्चित तौर से मिलेगा। मुज़फ़्फ़रपुर के प्रत्याशी डॉ राजभूषन चौधरी निषाद के बारे में उन्होंने बताया कि डॉ राजभूषन पेशे से डॉक्टर हैं। वो हमेशा गरीबो की लड़ाई लड़ते रहे हैं। गरीबों का कमज़ोर वर्ग के लोगों का इलाज वे मुफ्त करते हैं। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बद्री प्रसाद पूर्वे के बारे में बताया कि इनका राजनीतिक अनुभव बहुत लंबा है। ये वैश्य समाज से आते हैं। कुछ दिन पहले तक आरजेडी में थे और अभी हमारे साथ हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि वैश्य जाती के नेता के नाम पर सिर्फ एक ही शख्स है। लेकिन अब इनके आने से वैश्य समाज का वोट हमें भी मिलेगा।
मधुकर योगेश