पटना : पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शीघ्र ही पटना आएंगी और रविन्द्र भवन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। महागठबंधन में लगातार अपनी उपेक्षा से नाराज़ चल रही लवली आनंद अपनी आगामी रणनीति का खुलासा भी करेंगी। महागठबंधन में उन्हें शामिल करने और फिर बाद में महागठबंधन और कांग्रेस द्वारा धोखा दिए जाने से नाराज़ लवली आनंद ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। लवली आनंद ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से ललन सिंह, पांचवें चरण में मुज़्ज़फ़रपुर और सीतामढ़ी में क्रमशः अजय निषाद और सुनील कुमार पिंटू, छठे चरण की शिवहर और मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में रमा देवी और राधामोहन सिंह को हमारी पार्टी समर्थन देगी।
लवली आनंद ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत बड़ी कुर्बानी और त्याग के बाद हमें ये लोकतंत्र हासिल हुआ था। लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भ्रष्टाचार, अनैतिकता और संवेदनहीनता अपनी चरम पर पहुंच गया है। और सबसे ज्यादा चिंताजनक पहलू तो ये है कि निष्ठावान और मेहनती कार्यकर्ता महज अपनी सारी जिंदगी एक कार्यकर्ता ही बनकर रह जाते हैं। जो धनबली-बाहुबली टाइप लोग होते हैं उन्हें टिकट दे दिया जाता है। जिन्हें न समाज की समझ है और न सामाजिक सरोकार से कोई मतलब है। लवली आनंद ने कहा कि ये कोई पहले की बात नहीं है। आज इसे हर राजनीतिक दल में साफ-साफ देखा जा सकता है। लवली आनंद ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इन असमाजिक तत्वों के खिलाफ आवाज़ बुलंद किया जाए। और इसके लिए 2 अक्टूबर को पटना में एक विशाल जनसभा के माध्यम से देश-प्रदेश के नेताओं और राजनीतिक दलों को एक संदेश दिया जाएगा। यदि फिर भी उपेक्षा की जाती है तो फिर विद्रोह और रण होगा। लवली आनंद ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से ललन सिंह, पांचवें चरण में मुज़्ज़फ़रपुर और सीतामढ़ी में क्रमशः अजय निषाद और सुनील कुमार पिंटू, छठे चरण की शिवहर और मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में रमा देवी और राधामोहन सिंह को हमारी पार्टी समर्थन देगी। वहीं वैशाली सीट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। ज़मीनी हकीकत और लोगों के मूड का जायज़ा लेने के बाद ही पार्टी इस पर कोई फैसला लेगी। गौरतलब है कि मधेपुरा और सुपौल में जेडीयू कैंडिडेट के पक्ष में लवली आनंद ने वोट भी मांगे थे। लवली आनंद ने कहा कि इन इलाकों में हमारे सक्रिय कार्यकर्ताओं की वजह से इन दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों का चुनाव जीतना तय है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लवली आनंद और उनके कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था।
मधुकर योगेश
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity