पटना : मगध महिला काॅलेज में वर्ष 2018 के आखिरी दिन छात्राओं ने जमकर मस्ती की और खूब धमाल मचाया। मौका था चार दिवसीय काॅलेज फेस्टिवल के आखरी दिन का। कॉलेज फेस्ट का आयोजन 18 दिसंबर से आज 22 दिसंबर तक चला। इस दौरान काॅलेज में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। काॅलेज फेस्टिवल के अंतिम दिन लड़कियों ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए। दोस्तों के साथ सेल्फी ली। गुजरते साल को अलविदा किया और नये साल का स्वागत सबने एकसाथ मिलकर किया। काॅलेज कैम्पस में फूड स्टाॅल, फन गेम आदि के स्टाॅल लगाए गए थे। लड़कियां अलग-अलग लुक में और अलग-अलग थीम पर आधारित ड्रेस पहन कर आईं थीं। दोस्तों के साथ बड़े दिन की छुट्टियों के पहले न्यू एयर सेलिब्रेशन को सभी छात्राएं मोबाइल में कैप्चर करती दिखीं।
काॅलेज की प्रधानाचार्य प्रो शशि शर्मा ने कहा कि यह छात्राएं ही मेरी संपत्ति हैं। इनकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है। आज मेैं कोई भाषण नहीं दूंगी। बिना रोक—टोक के मस्ती कीजिए। पार्टी को अपनी तरह से एंज्वाय कीजिए और हम सब देखेंगे। जाते हुए साल के सारे स्ट्रेस, दुख को भूल कर आने वाले साल को पाॅजिटीव होकर उसका स्वागत करें। नये साल में नये विचार, नई ताकत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़िए और खूब मन लगाकर पढ़िए। 23 दिसंबर से पटना विश्वविद्यालय में ठंड की छुट्टियां हो रही हैं। काॅलेज 2 जनवरी से विवि के कॉलेज फिर खुल जाऐंगे।
(बीना कुमारी सिंह)