मधुबनी : जिले में कोरोना वायरस के एक साथ दो संदिग्ध मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दोनों संदिग्ध मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों संदिग्ध मरीज का नाम शिव कुमार व राजन पासवान है, जो अहमदाबाद से नेपाल लौट रहे थे, इसी क्रम में दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों नेपाल के खजूरी महुआ निवासी हैं।
परिजनों ने दोनों को जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां जांच की सुविधा नहीं थी, उन्हें बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि दोनों की सैंपल लिए गये हैं। आगे इलाज चल रहा है, सैंपल की रिपोर्ट आने तक दोनों दोनों मरीजों को निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर ने बताया कि सैंपल के निगेटिव आने में कम से कम 14 दिनों का वक्त लगेगा। जिसके बाद ही दोनों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हो पाएगी। इस अवधि में दोनों संदिग्ध डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।