Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

ashthdhatu ram janki idol
Featured बिहार अपडेट मधुबनी

मधुबनी में हरिहरनाथ स्थान से अष्ट धातु की दो मूर्तियां सहित लाखों की चोरी

मधुबनी : मधुबनी के हरिहरनाथ स्थान से अष्ट धातु की दो मूर्ति सहित चोरो ने लाखों की कीमती वस्तुए उड़ा लेगए। मधुबनी के अरेर थाना के ब्रह्मपुरा में स्थित हरिहरनाथ महादेव मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु से निर्मित मां दुर्गा की दो मूर्ति सहित लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी पंडित कृष्णचंद्र झा एक कमरे में सोये थे, जहां चोरों ने बाहर से कमरे को बंद कर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दें चलते बने।

पुजारी अगले यानी आज सोमवार को सुबह नींद से जगे तो अपने आप को एक कमरे में बाहर से बंद पाया। उन्होंने मोबाइल से इसकी सूचना मंदिर के ट्रस्टी कामदेव झा को दी। तब ट्रस्टी के कहे जाने पर उनका भतीजा अश्विनी झा मंदिर परिसर पहुंच कमरे के भीतर बंद पुजारी को बाहर निकाला और अरेर थाना पुलिस को सूचना दी। अश्वनी झा ने बताया कि चोरों ने मंदिर के ऊपर वाले भाग में लगे बाजा सेट, कपड़ा सहित लाखो रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही मंदिर के नीचेवाले कमरे का भी ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के अलोक में पहुंचे अरेर थाना के एसएचओ राजकिशोर कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया और इस संबंध में खोजबीन शुरू कर दी है।

सुमित राउत

Comments are closed.