मधुबनी में अचानक आधा दर्जन कुत्तों की हुई मौत, पटना भेजा गया सेंपल

1

मधुबनी : बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय परिसर में अचानक आधे दर्जन से अधिक कुत्तों की मौत होने से लोगों में हड़कंप मच गई है। जिससे न्यायाधीशों, पदाधिकारियों तथा कर्मियों में इस मामले को ले तरह-तरह के प्रश्न उत्पन्न होने लगे हैं। इधर न्यायालय पहुंचते ही जब एसीजेएम प्रीतम कुमार रत्न को इस बात की सूचना मिली तो वह स्थल पर जाकर देंखे और इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित जिला पशुपालन कार्यालय को सूचित की।

सुचना मिलने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रामाशंकर झा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार अपने टीम के साथ सिविल कोर्ट पहुंच जांच की और मृत कुत्तें को पोस्टमार्टम के लिये ले गये। इधर कुत्तों का मौत भूख व जहर तथा कैनान डिस्टेम्पर बीमारी की वजह से होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि टीम ने पोस्टमार्टम के बाद हार्ट तथा लीभर पटना भेज दिया है ताकि कुत्तों के मौत का असली कारण उजागर हो सके।

swatva

दूसरी ओर एसीजेएम प्रीतम कुमार रत्न तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रामाशंकर झा ने कहा कि अगर इस तरह के मामले कहीं सामने आता है तो वहां के स्थानीय लोग सतर्कता बरतें और जल्दबाजी में मृत पशु एवं पक्षी के शरीर को छूने से मन किया है।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here