मधुबनी : निगरानी की टीम ने आज मधुबनी के खजौली थाना परिसर स्थित सरकारी आवास से वहां के सर्किल इंस्पेक्टर को रंगेहाथ घूस लेत दबोच लिया। जानकारी के अनुसार वे रविवार की सुबह एक केस के सिलसिले में 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। बताया जाता है कि खजौली सर्किल अंतर्गत बाबूबरही थाना के एक काउंटर केस में नाम हटाने की एवज में वे रिश्वत ले रहे थे। बाबूबरही के बरैल गांव के एक व्यक्ति ने निगरानी में इसकी शिकायत की थी। निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में आई टीम ने इंस्पेक्टर को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया। घटना की पुष्टि करते हुए जयनगर के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि काउंटर केस में नाम हटाने के बदले रिश्वत लेने की बात सामने आई है।
सुभाष सिंह यादव