Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

मढ़ौरा में सामाजिक सहयोग से पौधरोपण अभियान शुरू करेंगे सुशील मोदी

सारण : सारण जिले के मढ़ौरा के पास स्थित भावलपुर गांव में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सामाजिक सहयोग से पौधरोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर किसानों वह अन्य लोगों के बीच फलदार वृक्ष के पौधो का वितरण किया जाएगा। ​पौधा वितरण एवं पर्यावरण रक्षा चेतना जागरण के लिए आयोजित इस समारोह के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ छपरा के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी उपस्थित रहेंगे।

जगन्नाथ मेमोरियल ट्रस्ट ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के कारण उत्पन्न प्रर्यावरण असतुलन के निदान के संकल्प के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। संस्थान के न्यासी व भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनके पिताजी की समृति में स्थापित जगन्नाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 10 हजार फलदार वृक्षों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ हम प्रतिबंद्ध है। उस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। इसके तहत एक लाख फलदार बीच बाटने का लक्ष्य रखा है।

इस कार्यक्रम में महाराज गंज सांसद जनार्दन सिंह सि​ग्रिवाल, छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक सह बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, छोटेलाल राय, मंटू सिंह, लालबाबू राय, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, जदयू राजनीति सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे