Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

मधेपुरा, सुपौल में एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करेंगी लवली आनंद

पटना : महागठबंधन में लगातार लवली आनंद की उपेक्षा से नाराज़  छोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए का साथ देने का भरोसा भी दिया है। लवली आनंद के समर्थकों ने आज पटना में महागठबंधन पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रवक्ता पवन राठौर ने कहा कि हमने महागठबंधन में अंतिम क्षण तक बात की। हमें आशा थी कि महागठबंधन की तरफ से कोई माकूल जवाब मिलेगा। पवन राठौर ने कहा कि इंतज़ार करते-करते बहुत वक़्त बीत गया और आखिरकार मजबूरी में हमने मधेपुरा और सुपौल में एनडीए के उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है। पवन राठौर ने कहा कि आनंद मोहन शुरू से ही समाजवादी विचारधारा के रहे हैं। यहां तक कि उनसे जुड़नेवाले सभी समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता भी समाजवादी विचारधारा की पृष्ठभूमि से हैं। हमने महागठबंधन को भी इसी आधार पर उसका साथ देने का विचार किया था। लेकिन महागठबंधन से जो हमने आशा किया था, उसके अनुरूप वैसा कुछ भी नहीं हुआ। उल्टे हमारी उपेक्षा की गई। हमारे नेता आनंद मोहन और लवली आनंद को नजरअंदाज किया जाता रहा। पवन राठौर ने कहा कि सबसे दुखद पहलू तो ये है कि महागठबंधन में टिकट बंटवारे में पैसों के लेन-देन की बात सामने आई। इससे धरातल पर काम करनेवाले नेता और कार्यकर्ता सदमे में हैं। इन सारी परिस्थितियों के मद्देनजर पार्टी ने कई बैठकें की और काफी सोच समझकर हमने एनडीए को समर्थन देने का फैसला किया है। पवन राठौर ने कहा कि नरेंद्र मोदी से बेहतर नेता इस समय देश में कोई भी नहीं दिखता है। इसलिए नरेंद्र मोदी और एनडीए को समर्थन देकर उनके हाथ को मजबूत करना हमारा कर्तव्य है।
(मधुकर योगेश)