Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट बिहारी समाज

लॉकडाउन 3.0: बिहार में एक भी ग्रीन ज़ोन नहीं, कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे: गुप्तेश्वर पांडेय

पटना: वैश्विक महामारी कोरोना सेे निपटने के लिए भारत में दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को ख़त्म हो गया है। बिहार समेत पूरे देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 4 मई से लागू हो चुकी है।

बिहार लोग इस इंतजार में थे कि तीसरे चरण के लॉकडाउन में छूट दी जाएगी और स्थिति सामान्य होगी। लेकिन, कोरोना के खतरे को भांपते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार बिहार सरकार ने प्रदेश के अंदर कोरोना के स्थिति को देखते हुए जोन निर्धारित कर दी है।

बिहार में एक भी ग्रीन ज़ोन नहीं

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेशवर पांडेय ने कहा कि बिहार में कहीं भी ग्रीन जोन नहीं है। पूरे राज्य में या तो रेड या फिर ऑरेंज जोन हैं। विदित हो कि केंद्र सरकार ने बिहार के 5 जिलों को रेड जोन, 20 जिले को ऑरेंज जोन और 13 जिलों को ग्रीन जोन की सूची में रखा है।

तीसरे चरण में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती बरती जाएगी

डीजीपी ने कहा कि राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है और जो भी इसे तोड़ने की कोशिश करेगा पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जैसी सख्ती बरतेगी। यहां तक कि जिन्हें पास मिले हैं उन वाहनों के परिचालन पूर्व में जिस तरह से होते थे उसी तरह से होगी। ऑरेंज जोन में मामूली छूट दी जाएगी। मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ही किसी को एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए छूट होगी।

बिहार डीजीपी के अनुसार जो लोग छूट की उम्मीद कर रहे थे उन्हें यह भूलना होगा कि बिहार में कुछ छूट मिली है। स्थिति यथावत रहेगी।