लॉकडाउन पर पीएम मोदी सख्त, हॉटलाइन पर सभी DM-SSP

1

नयी दिल्ली : भारत को कोरोना की कैद से आजाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंटफुट पर देश में इस महामारी के खिलाफ एक सेनापति की तरह डटे हुए हैं। उन्होंने इस वक्त इस बीमारी के एकमात्र ज्ञात इलाज—’लॉकडाउन’ को हथियार बना रखा है। ऐसे में लॉकडाउन की ढिलाई के लिए उन्होंने सीधे—सीधे भारत के सभी जिलों में तैनात डीएम—एसपी को जिम्मेवार बनाते हुए उन्हें सीधे अपने हॉटलाइन पर ले लिया है। इसी क्रम में बीती रात उन्होंने लॉकडाउन की लापरवाही के लिए दिल्ली सरकार 4 IAS को दंडित किया। पीएम मोदी की इस कार्रवाई से देशभर के डीएम—एसपी लॉकडाउन पर चाक—चौकस हो गए हैं।

पीएम मोदी की रडार पर सभी जिलों के अफसर

ज्ञात हो कि अभी पूरे देश में आपदा प्रबंधन एक्ट लागू है। आमतौर पर राज्यों में तैनात IAS/IPS राज्य सरकार के विषय के अंतर्गत आते हैं। लेकिन चूंकि अभी देश में कोरोना की आपदा आई हुई है, ऐसे में सभी डीएम और एसपी सीधे केंद्र सरकार के रडार पर हैं। यदि कहीं भी थोड़ी भी चूक हुई तो वे केंद सरकार की कार्रवाई की जद में सीधे आ जाते हैं।

swatva

दिल्ली में 4 लापरवाह IAS पर गिरी गाज

दिल्ली में भी यही हुआ जहां मोदी सरकार ने लॉकडाउन के बावजूद हजारों लोगों के पलायन के दौरान खुलेआम निकलने देने के लिए चार आईएएस अफसरों पर कार्रवाई की। दिल्ली सरकार के दो बड़े IAS अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया जबकि दो अन्य IAS अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती जिसके चलते लोगों की जान को महामारी का खतरा पैदा हुआ।

आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव यातायात और प्रिंसिपल सचिव वित्त को निलंबित कर दिया गया है। इनमें प्रिंसिपल सचिव वित्त के पास डिविजनल कमिश्नर का कार्यभार भी था। इसके अलावा दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं लैंड एंड बिल्डिंग और एसडीएम सीलमपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

रात-दिन फीडबैक ले रहा पीएमओ

दिल्ली में आनंद विहार बस अड्डे पर जो भीड़ एकत्र हुई और इस पूरे मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव यातायात दिल्ली सरकार ने अपने कर्तव्य में लापरवाही बरती इसके साथ ही इन अफसरों ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगातार उमड़ रही भीड़ की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया। इन अधिकारियों ने यह ध्यान भी नहीं दिया कि केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में जो लॉक डाउन के आदेश जारी किए गए हैं, उनका लगातार उल्लंघन हो रहा है। इन चारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने को भी कहा गया है।

पीएम की नई पहल, टीम-11 का गठन

इधर कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने एक नई पहल करते हुए टीम—11 का गठन किया है। इसमें 11 बेहतरीन IAS अफसरों को शामिल किया गया है। इस टीम की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना है।

इस टीम—11 की की पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है। इसकी अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ वी पॉल कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरी कमेटी हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटीकल केअर ट्रेनिंग के लिए बनाई गई है। इसके अलावा मेडिकल इक्विपमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर भी अलग—अलग कमेटियां बनाई गईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here