लॉकडाउन में लापरवाही बरतने पर दिल्ली में अधिकारियों पर कार्रवाई, 2 सस्पेंड

0

दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में चार बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इनमें से दो अधिकारियों को निलंबित और दो को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

निलंबित करने का कारण यह बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में आनंद विहार तथा दिल्ली के अंदर अन्य जगहों पर जो भीड़ एकत्रित हुई है यानी दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों के भोजन, रहने की व्यवस्था और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था में लापरवाही की गई। इसी को लेकर कार्रवाई की गई है। क्योंकि स्थिति को नियंत्रित रखने की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों की थी।

swatva

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) और प्रधान सचिव (वित्त) को त्वरित प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं भूमि इमारत) और सीलमपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। गृह मंत्रालय अगर इनके नोटिस से संतुष्ट नहीं होता है तो इन दोनों को भी निलंबित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here