लाॅकडाउन में फंसे बिहारी मजदूरों व छात्रों के लिए भी चलेगी विशेष ट्रेन

0

नयी दिल्ली : लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों को उनके घर वापसी में होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने कल के दिये निर्देश में शुक्रवार को बदलाव कर दिया। अब दूसरे प्रांतों में रहने वाले प्रावसी मजदूरों व छात्रों को स्पेशल ट्रेन से वापस लाया जा सकता है। लेकिन, इसमें कोरोना वायरस के फैलने न देने के लिए कड़े एहतियात भी किये गए हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कल ही पत्र लिखकर केंद्र सरकार से मांग की थी कि लाखों प्रवासी छात्रों व मजदूरों को घर लाने के लिए ट्रेन चलायी जाए। बिहार सहित अन्य चार राज्यों की सरकारों ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी। इन सरकारों की मांग पर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अब स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे पहले कल ही गृह मंत्रालय ने इनकी घर वापसी के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिनमें कई तरह की छूट दी गई थी। गृह मंत्रालय ने पहले बसों से इनकी वापसी सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here