लॉकडाउन में बिहार की इस बेटी के हौसले की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप
पटना : बिहार में दरभंगा की एक साहसी बेटी ज्योति ने अपने मजबूत इरादों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बिटिया इवांका ट्रंप का मन मोह लिया है। कोरोना से बुरी तरह टूट चुके अमेरिका में बिहार की इस बेटी के हौसले और हिम्मत की काफी चर्चा हो रही है। ज्योति ने लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर पीछे बिठाकर दिल्ली के निकट गुड़गांव से दरभंगा तक के 1200 किलोमीटर का सफर 8 दिनों में तय किया और अपने गांव पहुंच गई।
ज्योति की इस संघर्षपूर्ण कहानी को इवांका ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। दरभंगा के सिरहुल्ली गांव निवासी ज्योति तब चर्चा में आ गई जब उसकी अपने पिता को साइकिल पर ढोने वाली तस्वीर सोशल मीडिया और प्रेस में शेयर होने लगी।
ज्योति की संघर्षपूर्ण कहानी सामने आने के बाद कई लोग और संगठन उसकी तथा उसके परिवार की मदद को सामने आए हैं। ज्योति आठवीं की छात्रा है। लिहाजा उसकी पढ़ाई में मदद का भरोसा दिया गया है। वहीं ज्योति को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अगले महीने ट्रायल के लिए भी बुलाया गया है।ज्योति जनवरी में अपने बीमार पिता की सेवा के लिए गुड़गांव गई थी। इसी बीच मार्च में लॉकडाउन हो गया और वह गुड़गांव में ही फंस गई थी।