लॉकडाउन की ढिलाई से पीएम नाराज, एक्शन में पटना डीएम-एसएसपी

0

पटना : बिहार में लॉकडाउन को लेकर लापरवाही की खबरें चलने के बाद पटना समेत सभी जिलों के डीएम और एसपी खुद पेट्रोलिंग पर निकल पड़े। पीएम मोदी के कोरोना को लेकर किये गए ट्वीट, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को सीरियसली नहीं लेने वाले राज्यों पर नाराजगी जताई थी, के बाद सीएम से लेकर ​डीएम तक सभी ने खुद कमान संभाल ली। पटना में डीएम रवि कुमार और एसएसपी ने घूम—घूमकर कार्रवाई शुरू कर दी।

swatva

सोमवार को लॉकडाउन के पहले दिन दोपहर बाद पटना जिला प्रशासन काफी एक्टिव हो गया। मीठापुर बस अड्डे से बसों का परिचालन चलने की खबर आने के बाद ही पटना के डीएम और एसएसपी एक्शन में आए। डीएम कुमार रवि भागे-भागे मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे और वहां प्रशासनिक अमले और पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए खुद ‘बस अड्डा बंद’ का बोर्ड टंगवाया। डीएम ने बस स्टैंड को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए अगले 2 घंटे में इसे खाली करने को कहा।

इधर पटना के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर कमान एसएसपी ने संभाली और लोगों को घरों में जाने को कहा। इस दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कई बाइकों को जब्त कर लिया। उन्होंने सभी संबंधित थाना अधिकारियों को बिना काम के भी सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का आदेश दिया। डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स, मीठापुर चौराहा, ब्लॉक सहित कई सड़क और पुलों को पुलिस ने बंद कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here