Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending दरभंगा बिहार अपडेट

लॉकडाउन के बीच उर्दू बाजार में कैरम खेलने से मना किया तो लगे पत्थर बरसाने

दरभंगा/पटना : कोरोना से बचाव के लिए जहां संपूर्ण देश में लॉकडाउन है वहीं धार्मिक जमावड़े पर भी ऐलान किया गया है कि लोग घरों से ही धार्मिक कृत्य संपादित करें। लेकिन बिहार के दरभंगा स्थित उर्दू बाजार के लोग नहीं मान रहे। वहां उर्दू बाजार में जब पुलिस ने भीड़ लगाकर कैरम खेल रहे युवकों को लॉकडाउन का पालन करने और भीड़ जमा नहीं करने की ताकीद की तो वे पुलिस पर ही पथराव करने लगे। हालात को नियंत्रित करने के लिए वहां भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा और सख्ती दिखानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार सारे देश की तरह दरभंगा में भी सारी सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। लेकिन उर्दू बाजार के युवकों को जब पुलिस ने लॉकडाउन मानने और पालन करने को कहा तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, वे बजाप्ता मजमा लगा लगे कैरम खेलने। पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो सहयोग करने के बजाय उल्टे वे पुलिसवालों पर ही अपनी छतों और गलियों से पत्थर बरसाने लगे।

मामला बिगड़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बुलाई गई और लोगों को खदेड़ना शुरू किया गया। काफी देर तक वहां बवाल होता रहा। इसके बाद पुलिस ने बलप्रयोग कर लोगों को गलियों और घरों के अंदर खदेड़ा तथा मौके से कैरमबोर्ड सहित टेबल कुर्सी व अन्य वस्तुएं जब्त कर ली। फिलहाल पुलिस इलाके पर करीबी नजर रख रही है।