Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

लॉकडाउन 4.0: बिहार के इन इलाकों में कपड़ा व रेडीमेड की दुकानें खुलेंगी, रेड जोन में कोई राहत नहीं

पटना: कोरोना संकट से निपटने के लिए देशभर में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन को लेकर तमाम देशवासियों को उम्मीद थी कि अब जनजीवन को सामान्य करने के लिए छूट दी जाएगी। लेकिन, केंद्र सरकार ने ज्यादा छूट नहीं देकर मामले को राज्य सरकार के हवाले कर दिया और कहा गया कि लॉकडाउन 4 में राज्य अपनी स्थिति के अनुसार जोन का निर्धारण तथा छूट का एलान कर सकती है।

सभी प्रखंड मुख्यालय रेड जोन में

इसी को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन 4 को लेकर गाइड लाइन जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं और उन्हें प्रखंड स्तर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है इसलिए सभी प्रखंड मुख्यालय को रेड जोन के रूप में चिन्ह्रित कर रखा गया है। इसमें जिला मुख्यालय को अलग रखा गया है। तथा इन जोन में 6 मई के गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानें खोली जाएंगी।

राज्य सरकार ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में केंद्र सरकार का गाइडलाइन जारी रहेगा।

कपड़े व रेडीमेड की दुकानें खोली जाएंगी

इसके अलावा सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी। इन जगहों पर कपड़ा और रेडिमेड की दुकानें खुलेंगी। राज्य सरकार ने स्पष्ट कहा कि अधिक कपड़ा दुकान होने पर अलग-अलग दिन या अलग-अलग समय पर दुकानें खुलेंगी।

सरकारी तथा निजी कार्यालय खुलेंगे

साथ ही राज्य सरकार ने यात्रियों को राहत देते हुए आदेश में कहा कि ओला-उबर सेवा शुरू की जाएगी। लेकिन, इसका इस्तेमाल रेल यात्री तथा चिकित्सा सेवा के लिए होगा। ऑटो-रिक्शा के लिए परिवहन विभाग निर्देश जारी करेगा। सरकारी तथा निजी कार्यालयों में 33% कर्मचारी आएंगे।