Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

लॉकडाउन : 38 दिन बाद झारखंड के लिए चली पहली ट्रेन, बिहार के लिए कब?

नयी दिल्ली : लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के लिए करीब एक महीने 7 दिन बाद देश में पहली ट्रेन पटरियों पर दौड़ी। यह विशेष ट्रेन तेलंगाना में फंसे करीब 1200 मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई जो कल रात 11 बजे रांची के हटिया स्टेशन पहुंचेगी। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले एक—दो दिन में बिहार के लिए भी ऐसी स्पेशन ट्रेनें चलेंगी। विभिन्न राज्यों में बिहार के करीब 25 लाख मजदूर और छात्र लॉकडाउन के कारण वहां फंसे हुए हैं।

1200 मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड हुई रवाना

सूत्रों के अनुसार तेलंगाना से पहली स्पेशल ट्रेन की रवानगी के बाद रेलवे अलग—अलग राज्य सरकारों से इस बात पर मंथन कर रहा है कि आगे और कितनी ऐसी ट्रेनें चलाई जायेंगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी केंद्र सरकार से अपने प्रवासियों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की गुहार लगाई है।

इधर रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने बताया कि तेलंगाना से खुली इस स्पेशल ट्रेन के 24 डिब्बों में लगभग 1200 प्रवासी हैं। अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी या नहीं, इस पर निर्णय आज की मीटिंग में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन आज शुक्रवार की सुबह 4:50 बजे तेलंगाना के लिंगरपल्ली से खुली है, जो झारखंड के हटिया जा रही है।