Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

shivanand tiwari
Delhi Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

लॉक डाउन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर हो कार्रवाई : तिवारी

पटना : राजद नेता शिवानंद तिवारी और प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि प्रवासी बिहारियों के लिए कल जारी किया गया हेल्प लाईन नम्बर काम नहीं कर रहा है। इससे दूसरे प्रदेशों मे रह रहे बिहार के लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ।

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से एक सौ करोड़ रूपया उन बिहारी श्रमिकों के लिए जारी किया है जिनका काम छूट गया है और वैसे लोग जो कष्ट में हैं। उनको घर वापस लौटने का भी कोई जरिया नहीं मिल रहा है। उनमें से कई लोग तो जैसे-तैसे दिल्ली से घर की ओर रवाना हो गए हैं।

लेकिन, लोग बता रहे हैं कि सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर का लाभ नहीं मिल रहा है। उन नंबरों में से किसी नंबर से जवाब नहीं मिल रहा है। ऐसे में हेल्पलाइन नंबर का औचित्य क्या है, जिससे कोई जवाब नहीं मिले। तिवारी ने कहा कि अगर लापरवाही बरती जा रही है तो संबंधित कर्मचारी/पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं चित्तरंजन गगन ने कहा कि काफी संख्या में बिहार के लोग जो रोजी- रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों मे काम कर रहे थे। उन्हें कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅक डाउन की वजह से काम छोडने को मजबूर होना पड़ा हैऔर वे वापस घर आने की स्थिति में भी नहीं हैं। उनके सामने आवासन और भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार द्वारा कल उनके सहायता के लिए ‘ हेल्प लाईन नम्बर जारी किया गया था । पर ये नम्बर काम हीं नहीं कर रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे स्वयं हस्तक्षेप कर जारी किये गये हेल्प लाईन नम्बरों को अविलंब सक्रिय कराने की पहल करें। मालूम हो कि सरकार के तरफ से निम्नलिखित नम्बरों को ‘ हेल्प लाईन ‘ के रूप में जारी किया गया था :-

Control room no – 9818331252

9773711261

9431019731

7631499034

9973904546