Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

लॉक डाउन में खुले रहेंगे बिहार के सरकारी कार्यालय

पटना : कोरोना वायरस संक्रमण से बिहार में एक मरीज की मौत के बाद से बिहार सरकार एहतियात के कई कदम उठा रही है। लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में भी रहने की अपील की जा रही है और राज्य सरकार ने संपूर्ण बिहार में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। हालांकि इसके बाद भी कई जगहों पर लोग अभी भी इस वायरस की गंभीरता को हल्के में ले रहे हैं। और खुलेआम लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकार काफी सख्त होकर कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में लॉक डाउन को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिहार में सरकारी कार्यालय नहीं बंद होंगे। लॉक डाउन से सरकारी कार्यालय को बाहर रखा जायेगा। सरकारी काम के लिए ऑफिस खुले रहेंगे। क्योंकि सरकारी कर्मियों के बिना सरकार के काम ठप हो सकते हैं। सरकार के तरफ से अगले दो दिनों के अंदर इसका समाधान निकाल लिया जाएगा