जहानाबाद : कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में सिमटने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में बिहारी मजदूर अत्यंत बुरे हाल में हैं। ऐसे लोगों को भी सुधि लेने के लिए कोरोना योद्धा के रूप में एक युवा व्यवसायी सामने आया है। वह बीते कल से ही अपने कुछ मित्रों को साथ लेकर स्वयं को बचाते हुए झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के पास जा रहा है।
उन्हें खाने का सामान, शुद्ध पेयजल मुहैया करा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हाथ धोने वाला लिक्विड सॉप भी दे रहा है। आज मीडिया की नजर इन पर पड़ी वे अपने क्षेत्र के थाना रूपसपुर के थानेदार भानु प्रताप से सहयोग लेकर यह सब काम कर रहे हैं। ऐसे समाजसेवी आज के समय में मानवता के रक्षक के रूप में सामने आ रहे हैं। इस युवा समाजसेवी का नाम रंजीत कुमार है, यह मूलतः जहानाबाद जिले के माय मठ के रहने वाले हैं। वहां से यह पटना चले आए और यहां व्यवसाय करने लगे। लेकिन, कोरोना को लेकर उत्पन्न इस संकट की घड़ी में उन्हें लगा की गरीबी में जीवन बसर करने वाले मजदूरों की सहायता हम जैसे सक्षम लोगों करना चाहिए।
इसीलिए वे इस काम में जुट गए , रूपसपुर के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रकों के चालकों पर भी इनकी दृष्टि पड़ी तब वे उन्हें भी भोजन व पानी देने लगे, क्योंकि अभी सारे रेस्टोरेंट व ढाबे बंद पड़े हैं। रंजीत सक्षम लोगों से अपील करते हैं कि वे भी इस काम में लगे ताकि कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरे। वे कहते हैं कि हम सभी जब इस काम में लग जाएंगे तब हमारा कोई भी भाई भूख से नहीं मरेगा। रंजीत ड्यूटी में खड़े पुलिस के लोगों से भी आग्रह करते दिखे। वे आवश्यकतानुसार पानी व खाद्यान्न पॉकेट ले जाकर जरूरतमंदों को दे रहे हैं।