- स्थानीय विभाग ने कराया खाने-रहने का प्रबंध
सिवान : वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया है। इस दौरान बस व ट्रेन सेवा बंद कर दिया गया है पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए लोग व्यक्तिगत तौर पर बसों का इंतजाम कर शनिवार की शाम से ही गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक्पोस्ट पर पहुंचने लगे है जिसका सिलसिला अभी तक जारी है।
हालात ये है कि गुठनी प्रशासन द्वारा शनिवार की रात्रि में आए यात्रियों की रुकने व खाने की व्यवस्था सरेया के आरबीटी विद्यालय में कराया गया है। यात्रा के दौरान तमाम तरह की परेशानियों को झेल दिल्ली व अन्य राज्यों से पहुंचे लोग लॉक डाउन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।
इसमें कई लोग मरीज भी हैं जिनकी दवा समाप्त हो गया है। कई युवकों ने बताया कि उनके घर में शादी है जिसके कारण उन्हें शीघ्र ही अपने घर पहुंचना जरुरी है। वही स्थानीय बीडियो धीरज कुमार का कहना है कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का इन्तजार किया जा रहा है। जैसा निर्देश मिलेगा वैसा ही किया जायेगा।
वहीं श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा सभी यात्रियों का नाम पता लिखकर बसों में बैठा कर भेजा जा रहा है। शाम को खबर लिखे जाने तक यात्रियों के लिए भोजन पानी का प्रबंध प्रशासन द्वारा या किसी के द्वारा नहीं किया गया था। हालाकि थानाध्याक्ष अपने दल बल के साथ तैनात हैं। वहीं स्थानीय विधायक सत्यदेव राम भी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। लोगों का समाचार लेकर उचित सलाह भी दे रहे हैं।
गुठनी के साथ-साथ बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिल रहा है। कल शाम शनिवार से जो लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है।