नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिथौरी गांव में पुलिस ने छापामारी कर एक घर में छिपे पन्द्रह लोगों को लोडेड देशी थरनट, दो देशी रायफल, 315 बोर का 19 जिन्दा कारतूस, दो तलवार व कुछ लाठी के साथ गिरफ्तार किया है । इस बावत पुअनि सहरोज अख्तर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । घटना शनिवार दोपहर की बतायी गयी है ।
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर गांव में मो इसराफिल के बच्चे के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था। इस क्रम में बचाव में आये युवक के साथ मारपीट की गयी थी । दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। घटना से नाराज अपराधियों ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे मो इसराफिल के घर पर गोलीबारी आरंभ कर दी।
सूचना के आलोक में पुअनि सहरोज अपने अन्य साथियों सअनि शैलेन्द्र सिंह व पुलिस जवानों के साथ पिथौरी पहुंचे । पुलिस को देख सभी मो परवेज आलम के घर में घुस अंदर से घर को बंद कर दिया । मौके पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिस के जवानों ने घर के घेराबंदी कर तलाशी आरंभ की । तलाशी के क्रम में घर की अलमारी में छिपा कर रखी गयी देशी लोडेड थरनट,दो देशी रायफल, 18 कारतूस से भरा बैग, दो तलवार व करीब 20 लाठी बरामद किया गया ।
शस्त्र व कारतूस के अलावा अन्य घातक सामानों की बरामदगी होते ही घर में मौजूद परवेज़ आलम,मो नेयाजउद्दीन,मो सरफराज, मो समीर,मो आलम,मो अफरीदी, मो सहबाज, मो शाहिद नवाज, मो अरशद, मो तुफैल खान,मो जिशान हुसैन, मो काशीफ महबूब, मो तौसीफ़, मो महफ़ूज आलम व मो सफतर अली को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पुअनि सहरोज के बयान पर थाने में कांड संख्या 271/20 दर्ज कर सभी पन्द्रह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
Comments are closed.