नवादा : जिले की कौआकोल पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक अंतर राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ कुख्यात अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
कौआकोल थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि सूचना मिली कि अंतर राज्जीय मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह के कुछ सदस्य कौआकोल बाजार से रधवा-बरौन जाने वाली मुख्य पथ की ओर जा रहा है।
जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को धर दबोचा। जबकि उसके साथ रहे दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत के भुआलटाँड़ गाँव निवासी चंदन महतो के रूप में की गई। जिसके पास से शेखपुरा नगर थाना कांड संख्या-59/2020 के तहत खण्ड पर गांव निवासी संजीव कुमार की 12 फरवरी को शेखपुरा के सतबिगही के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। जबकि इस दरम्यान अपराधी चंदन के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं दो कारतूस भी बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चंदन महतो के विरुद्ध झारखण्ड के गिरिडीह जिले के तीसरी प्रखण्ड के लोकाय नयनपुर थाना में कांड संख्या-01/2020 के तहत लूटपाट एवं छिनतई का मामला जबकि जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना समेत अन्य थाना में भी कई संगीन मामला दर्ज है।
प्रेस वार्ता के दौरान पकरीबरावां के पुलिस इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, शेखपुरा नगर थाना के एसआई दिनेश्वर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।