नेता प्रतिपक्ष का काम सिर्फ हंगामा करना, विस अध्यक्ष से मांगे माफी
पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दिनांक 21/03/2021 को विधायकों संग हुई मारपीट की घटना को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा विस अध्यक्ष को लिखे गए पत्र पर अब राजनीती शुरू हो गई है। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर गहरा तंज कसा है।
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि गुंडागर्दी करने वाले विधायकों को सदन आने से डर लग रहा है । जबकि सभी ने देखा किस तरह विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में गंदा खेल खेलते हुए तांडव किया था। अब वह कह रहे हैं कि उन्हें डर लग रहा है।
इसके साथ ही नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव को विस अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष बड़े दिल के हैं, वह माफी जरूर देंगे। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि उस दिन विपक्ष ने जो कुछ भी किया, यह हर किसी ने देखा हैं। वहीं उन्होंने हंगामे की जांच को लेकर तेजस्वी के पूछे गए सवाल पर कहा कि कानून अपना काम करेगी।
नितिन नवीन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का काम सिर्फ हंगामा करना होता है। सदन में विषय और मुद्दों पर चर्चा के समय नेता प्रतिपक्ष गायब हो जाते हैं।