Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

लालू के मामले में राजद कोर्ट जाने को स्वतंत्र : नंदकिशोर

पटना : भाजपा नेता व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने आज राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई लालू से उन्हें नहीं मिलने दे रहा तो वे कोर्ट जाने को स्वतंत्र हैं। उन्हें व्यर्थ की झूठी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। तेजस्वी और राबड़ी देवी ने झारखंड की भाजपा सरकार पर रिम्स में लालू प्रसाद से उनके परिजनों को नहीं मिलने देने का आरोप लगाया था। साथ ही नंदकिशोर यादव ने तीसरे चरण के चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कहा मामले को लेकर तेजस्वी यादव को कोर्ट जाना चाहिए। यह मामला कोर्ट का है, इस मामले को लेकर किसी भी तरह की बात लालू परिवार कोर्ट से करे। उन्होंने कहा कि सभी निर्णय कोर्ट के आदेश से ही होते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक अशोक चौधरी ने रिम्स में लालू के वार्ड के सामने एक नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस पर लिखा था कि विधि-व्यवस्था की समस्या को देखते हुए सजावार बंदी लालू प्रसाद यादव का मुलाकात बंद रहेगा। इसको लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई राजद के नेताओं ने एनडीए पर निशाना साधा था।