Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

ललन सिंह को पीके की दो टूक, अपने स्टैंड पर कायम हूं

पटना : जदयू के लिए परेशानी का सबब बने प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के करीबी पार्टी एमपी ललन सिंह पर पटलवार करते हुए दावा किया कि बिहार में कभी भी सीएए और एनआरसी लागू नहीं होगा। लंबे समय के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि वे आज भी अपने बयान पर कायम हैं।

पीके ने कहा कि वो दिल्ली चुनाव के बाद बिहार में डेरा जमाएंगे। अभी वो दिल्ली में केजरीवाल के लिए चुनावी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद वो अपना फोकस बिहार पर शिफ्ट कर देंगे क्योंकि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है।

विदित हो कि प्रशांत किशोर ने आज शनिवार को भाजपा के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि ‘लोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है। देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं। इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है। इसके बाद नीतीश के करीबी जदयू सांसद ललन सिंह ने सुशील मोदी को पुराना साथी बताते हुए प्रशांत किशोर को आड़े हाथ लिया।

इससे पहले सुशील मोदी ने पिछले दिनों प्रशांत किशोर पर इशारों-इशारों में कहा था कि वो एक चुनावी डाटा जुटाने वाले और नारा गढ़ने वाली कंपनी को चलाने वाले व्यक्ति हैं, जो राजनीति में आ गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था, एक लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देश हित की चिंता बाद में करता है।