लखीसराय में मिड डे मील खाकर 50 बच्चे पड़े ​बीमार, एक नाजुक

0

लखीसराय : मिड डे मील का खाना खाकर लखीसराय जिलांतर्गत हलसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महरथ में करीब 50 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार एमडीएम में छिपकली मिलने की बात कही जा रही है। तबीयत खराब होने के बाद सभी पीड़ित बच्चों को तुरंत सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बीमार पड़े बच्चों में से एक बच्ची की तबीयत नाजुक बतायी जाती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के सीमावर्ती हलसी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महरथ में एमडीएम का खाना खाने के बाद करीब 50 बच्चों को उल्टी आने लगी। तबीयत खराब होने के बाद सभी पीड़ित बच्चों को सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी क्लिनिकों में भर्ती कराया गया। कई बच्चे अर्ध—बेहोशी और घबराहट की हालत में थे। उधर सिकंदरा अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक के ड्यूटी पर रहने से इलाज में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि स्मिता कुमारी नाम की बच्ची की हालत नाजुक है। मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैंं। बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here