Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

क्यों कर रहे बंद? अजब तर्क, गजब जवाब!

पटना : राजद के बिहार बंद में आज पूरे प्रदेश में अफरा—तफरी का माहौल कायम रहा। पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी के बीच मीडिया वालों ने जगह—जगह बंद समर्थकों से उनके विरोध की वजह पूछी। जो जवाब मिला, उसे सुनकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे। इतने बड़े प्रदर्शन और सरकारी संपत्ति का इतना नुकसान आखिर क्यों? इसपर बंद समर्थकों ने जो तर्क दिये, उससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि 21वीं सदी में हमारी राजनीतिक सोच कितनी विकसित हुई है।

प्याज-लहसुन की महंगाई और बंद

राजधानी पटना में एक बंद समर्थक से नागरिकता कानून की बाबत पूछने पर उसने बताया कि लहसुन और प्याज के जो दाम बढ़े हैं, उसे लेकर वह सड़क पर उतरा है। उसने कहा कि लहसुन के दाम 200 और प्याज का 120 रुपए किलो हो गया है। नागरिकता कानून की वजह से ही यह दाम बढ़ा है। इसीलिए हमलोग बिहार बंद में शामिल हुए हैं।

‘भारत से चाहिए आजादी’ का नारा

दूसरी ओर गोपालगंज और सीतामढ़ी में बंद समर्थक खुलेआम भारत से आजादी प्राप्त करने के लिए बंद का समर्थन करने की बात कहते दिखे। हालांकि बंद समर्थकों की इस भीड़ में शामिल अधिकतर लोग अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतीत हो रहे थे और वे लगातार ‘हमें चाहिए आजादी—आजादी’ के नारे लगा रहे थे।

मोतिहारी में हवन के जरिये विरोध

सबसे अनोखा नजारा मोतिहारी में देखने को मिला जहां CAA और NRC के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने हवन किया। एनएच—28 पर छतौनी चौक के निकट हवन का आयोजन किया गया। इस हवन कार्यक्रम में जिले के सभी राजद विधायक शामिल रहे।

छपरा में बंद के दौरान गांधीगीरी

इधर छपरा में राजद के बंद का अंदाज कुछ बदला—बदला नजर आया। यहां राजद कार्यकर्ताओं ने लोगों को फुल बांटकर बंद के समर्थन की अपील की। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बंद समर्थकों ने फूल देकर विरोध जताया।