क्या सिर्फ गोपालगंज में मर्डर हुआ? सिंदुआरी में नहीं? तेजस्वी पर बमके मांझी-कुशवाहा

0

पटना : गोपालगंज ट्रिपल मर्डर के मुद्दे पर महागठबंधन में आज दरार और उभरकर सामने आ गया। जहां राजद के तेजस्वी यादव इधर—उधर रेस रहे तो वहीं उनके महागठबंधन के अहम सहयोगियों जीतनराम मांझी और कुशवाहा की रालोसपा ने इस मामले में उन्हीं पर सवाल खड़ा कर दिया। मांझी ने तो यहां तक कह दिया कि यह सब बस नौटंकी है। और कुछ नहीं। लालू पुत्र तेजस्वी जगह चुनकर राजनीति करना चाह रहे हैं। क्या सिर्फ गोपालगंज में ही मर्डर हुआ है। आरा, जहानाबाद और सिंदुआरी में मर्डर नहीं हुआ है?

महागठबंधन में राजद की सियासत पर रार

हम के नेता और राज्य के पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में राजनीतिक मनमानी करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव जिसकी सलाह पर चल रहे हैं, वे वही लोग हैं जिन्होंने लालू यादव को जेल पहुंचा दिया। पूर्व सीएम ने साफ कहा कि अगर गोपालगंज का मार्च ही करना था तो सभी सहयोगियों और पूरे विपक्ष को साथ लेना चाहिए था।

swatva

तेजस्वी पर विपक्षी एकता तोड़ने का आरोप

इधर इस मामले पर महागठबंधन के एक और सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ​की पार्टी रालोसपा ने भी विरोधी तेवर दिखाते हुए राजद के लिए मुश्किल खड़ी की। कुशवाहा की पार्टी ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ एक हत्या को लेकर राजनीति ना करें। तेजस्वी यादव को चाहिए कि बिहार में हुई हर हत्याओं पर सबको साथ लेकर आवाज उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here