क्या हिन्दू होना अभिशाप है? काश हिन्दू भी वोटबैंक होते : गिरिराज
बेगूसराय : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज बेगूसराय समेत बिहार की पांच सीटों के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। 29 अप्रैल यानी सोमवार को बेगूसराय, मुंगेर दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर संसदीय सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। बिहार की इन पांचों सीटों में समूचे देश की निगाह बेगूसराय पर है जहां भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का जेएनयू ब्रांड छात्र नेता कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन से त्रिकोणीय मुकाबला है। इसबीच भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को संयम बरतते हुए बूथों पर एक—एक वोट के लिए सजग रहने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम कहते हैं तो निर्वाचन आयोग संज्ञान लेता है। जबकि विपक्षी पार्टी सीपीआई की शहला राशिद चुनाव प्रचार में विषवमन कर हिंदू धर्म को गाली देती हैं तो चुनाव आयोग समेत सभी मौन साध लेते हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर हमारा हिन्दू समाज भी वोट बैंक होता तो हमारे हिन्दू धर्म को इतनी गालियां नहीं दी जातीं। कोई कहता है कि मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा। जो जिसके मन में आता है वह वही अनाप—शनाप बोल रहा है। गाली दिए जा रहा है। लेकिन अगर हम कुछ बोलते हैं तो हमारे मित्र ही बोलते हैं कि यह उचित नहीं है। ऐसे में क्या भारत में हिंदू होना अभिशाप है? गिरिराज ने कहा कि जब क्रिया होगी तो प्रतिक्रिया होना तो स्वभाविक ही है।