क्या है कुशवाहा का चट तलाक, पट बधाई?

0

नयी दिल्ली/पटना : अभी कल ही एनडीए छोड़ने वाले कुशवाहा ने पांच राज्यों की चुनावी तस्वीर साफ होने के साथ ही आज केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर पर कहा कि जुमलेबाजी की पोल खुल गई है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की। कुशवाहा ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हमेशा जनहित की ही जीत होती है। कुशवाहा ने आगे लिखा कि जीत के लिए राहुल गांधी जी को बहुत—बहुत बधाई। जुमलेबाजी की पोल एक दिन खुल ही जाती है।
बता दें कि हाल ही में बिहार में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए हैं। अलग होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। कुशवाहा ने कहा था कि पीएम मोदी ने बिहार को लेकर जो आश्वावसन दिया था उसे पूरा नहीं किया। कुशवाहा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पीएम अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहे हैं, कैबिनेट को रबर स्टाम्प बना दिया गया है। जांच एजेंसियां पीएमओ और बीजेपी अध्यक्ष की रिमोट से संचालित हो रहे हैं। सारे फैसले मंत्री नहीं बल्कि अमित शाह और पीएमओ की ओर से लिए जा रहे हैं। सरकार आरएसएस का एजेंडा चला रही है। इस दौरान उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। नीतीश कुमार का एक ही एजेंडा है—मुझे और मेरी पार्टी को खत्म करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here