Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

क्या बिहार में तबलीगियों के मामले दबा दिये गए, भाजपा MLC ने उठाये सवाल?

पटना : भारत में कोरोना के आंकड़े तेजी से विकराल रूप लेते जा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान तबलीगी जमात में शामिल होने वालों का है, जिन्होंने पूरे देश को खतरे में डाल दिया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को जमातियों को ट्रेस करने और उनकी जांच करने का निर्देंश जारी किया था। इसके बाद तमाम राज्यों से पॉजिटिव केसों की बाढ़ आ गई। लेकिन ताज्जुब यह कि बिहार से जमात में शामिल एक भी पॉजिटिव केस अब तक रिपोर्ट नहीं हुआ है। यह कान खड़े करने वाली बात है। या तो बिहार में ठीक से जांच नहीं हो रही, या फिर कोई बहुत बड़ा झोल है जिसके तहत जमात वालों को बचाया जा रहा है।

क्या कहा भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय ने

बिहार में भाजपा के फायरब्रांड नेता और एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि यह काफी अचंभा का विषय है कि राज्य से करीब 100 से ऊपर लोगों ने दिल्ली में तबलीगी मरकज में भाग लिया, लेकिन उनमें से अभी तक एक भी पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया है। अब या तो यह बिहार के लिए एक काफी विस्मित करने वाला आंकड़ा है, या फिर यह बिहार सरकार के कुछ ओहदेदारों की तबलीगी जमातियों को बचाने के लिए जान—बूझकर बरती जा रही उदासीनता का नतीजा। या तो तबलीगी जमातियों को बिहार में रियायत दी जा रही है, या बिहार सरकार कोरोना से लड़ाई में सक्षम नहीं। दोनों ही सूरतों में स्थिति काफी भयावह हो सकती है। भगवान करे कि बिहार में तबलीग का कोई पॉजिटिव न मिले। लेकिन शायद ऐसा लगता नहीं है।

2902 पॉजिटिव मामलों में जमात के 1023 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना के आज तक देश के कुल 2902 पॉजिटिव मामलों में अकेले इस जमात से जुड़े लोगों के 1023 केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 601 नए मामले आए हैं। यह एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में आए कुल मामलों में से 1023 केस यानी 30 फीसदी तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

17 राज्यों में कोरोना जमाती, बिहार से एक भी नहीं

तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में तमिलनाडु से 173, राजस्थान से 11, अंडमान निकोबार से 9, दिल्ली से 47, तेलंगाना से 33, आंध्र प्रदेश से 67, असम से 16, जम्मू-कश्मीर से 22 और पुदुचेरी से दो पॉजिटिव केस मिले हैं। कुछ पॉजिटिव मामले यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, झारखंड के भी तबलीगी जमात से जुड़े सामने आये हैं। कुल मिलाकर 17 राज्यों से तबलीगी के कोरोना मामले मिले हैं। लेकिन बिहार से अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह काफी चौंकाने वाला है।