बेगूसराय : बिहार पुलिस बेगूसराय के रातनपुर गांव में गई तो थी छापेमारी के लिए, लेकिन वह उस वक्त हतप्रभ रह गई जब एक घर में उसपर एक ऐसे कुत्ते ने हमला कर दिया जिसने आठ तोले से अधिक वजन की सोने की जंजीर पहन रखी थी। कुत्ते के गले में सोने की महंगी जंजीर देख पुलिस चौंक गई और जब उसने उक्त घर की तलाशी ली तो चार बदमाश पकड़े गए जिनमें कुत्ते का मालिक भी शामिल था।
जानकारी के अनुसार जिले के रतनपुर ओपी अंतर्गत एक गांव में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनपुर में कुछ बदमाश एक घर में इकट्ठा हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो बदमाशों ने घर के अंदर खुद को बंद कर लिया और कुत्ते को आगे कर दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह कुत्ते पर काबू पाया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम में हुई गोलीबारी के सिलसिले में पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी। रतनपुर में छापेमारी के दौरान घर के मालिक ने कुत्ते को आगे कर दिया। उसने कुत्ते को सोने की चेन पहना रखी थी। एसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है कि कुत्ते के गले में सोने की चेन कहां से आई। पुलिस इसकी जांच कर रही है।