पटना : बिहार में अत्याधुनिक हथियारों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सीतामढ़ी पुलिस ने सरोज राय गिरोह के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें संजय राय नाम के बदमाश के घर से AK-56 रायफल भी बरामद किया गया। बता दें कि सरोज राय और उसके गुर्गों पर सड़क निर्माण कंपनी के एक मुंशी की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है।
गौरतलब है कि ये छापेमारी अभियान एएसपी ऑपरेशन विजय शंकर के नेतृत्व में चलाया गया।अभियान में राजेपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव से संजय राय को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। कुख्यात अपराधी सरोज राय पर आरोप है कि उसने सड़क निर्माण कंपनी से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। जब रंगदारी नहीं मिली तो कंपनी के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीतामढ़ी एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि बरामद हथियार के तार मुंगेर में बरामद आधुनिक हथियारों से जुड़े होने की जांच की जा रही है। बरामद हथियार कहां से खरीदा गया है, इसकी भी तफ्तीश की जा रही है। ज्ञात हो कि ऐसे हथियार आम नागरिकों को नहीं बेचे जाते हैं। केवल सुरक्षा एजेंसियों को ही सप्लाई किये जाते हैं।
गत वर्ष मुंगेर जिले के बर्दे गांव से पुलिस ने छापामारी कर 20 एके—47 हथियार बरामद किया था। हथियारों का जखीरा मध्यप्रदेश स्थित आयुध कारखाना से तस्करी कर बिहार में मुंगेर लाया गया था।
रमाशंकर
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity