कुढ़नी नीतीश की नाकामी, पूर्व MLA ने इस्तीफा मांगा

0

पटना : कुढ़नी उपचुनाव में जदयू कैंडिडेट की पराजय के लिए राजद के पूर्व एमएलए ने नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफा मांगा है। कुढ़नी से विधायक रह चुके राजद नेता अनिल सहनी ने वहां मिली शिकस्त को नीतीश कुमार की हार बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पद छोड़ें और महागठबंधन को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं।

ये वही अनिल सहनी हैं जो कुढ़नी उपचुनाव के लिए जब महागठबंधन की ओर से जदयू के मनोज कुशवाहा के नाम की घोषणा हुई थी तब उन्होंने इसका तीव्र विरोध किया और कहा कि वे वहां कभी जीत नहीं पायेंगे। अनिल सहनी आरजेडी के विधायक और राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। एलटीसी घोटाले में सीबीआई की विशेष कोर्ट से सजा सजा मिलने के बाद इनकी विधायकी चली गई थी।

swatva

कुढ़नी में भाजपा के केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को शिकस्त दी है। केदार गुप्ता अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं और इसी बात पर अनिल सहनी ने नीतीश कुमार के कैंडिडेट चयन पर सवाल उठाया था। अनिल सहनी ने स्पष्ट किया कि कुढ़नी में महागठबंधन नहीं हारा है, बल्कि यह नीतीश कुमार के शासन और उनकी अदूदर्शिता की हार है। पिछड़ा समाज का 35 फीसदी वोट बैंक है जो नीतीश कुमार से अलग हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here