Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

कोरोना अलर्ट : प्रशिक्षु डीएसपी और दारोगा को 31 मार्च तक छुट्टी

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने पहले ही राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए राजगीर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे सभी प्रशिक्षु डीएसपी और दारोगा को 31 मार्च तक छुट्टी दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि सभी ट्रेनी डीएसपी और पुलिस अवर निरीक्षक अकादमी से जाकर अपने घर पर रहेंगे। सभी को 1 अप्रैल से योगदान देने को कहा गया है। विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अकादमी में पोस्टेड या प्रतिनियुक्त अफसर और अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर बने रहेंगे। इन सभी को 2 यूनिट में बांटकर एक-एक दिन ही काम पर आने के लिए कहा गया है।

मालूम हो कि मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा था कि नीतीश सरकार इस विकल्प पर भी विचार कर रही है कि कार्यालयों में सरकारी कर्मियों को रोटेशन के तौर पर बुलाया जाए, सरकार का मकसद है कि सरकारी कार्यालयों में भी एक साथ बहुत ज्यादा कर्मी ना रहें।