कोई नहीं खत्म कर सकता आरक्षण, विपक्ष पाकिस्तान परस्त : प्रधानमंत्री

0

गया/जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में चुनावी अभियान शुरू करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। जमुई में खचाखच भरे रैली स्थल पर प्रधानमंत्री ने लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान के लिए वोट मांगा। करीब 30 वर्ष के बाद यहां किसी पीएम की सभा हुई है। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री, रामविलास पासवान आदि सभी एनडीए नेता जमुई और गया में मंच पर मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के लिए जीने वाले राष्ट्रहित में काम नहीं कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में अलग पीएम कैसे हो सकता है? कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया है। विपक्ष के नेता झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। यहां पीएम मोदी ने अंगिका भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी गठबंधन के लोग भारत की वीर सेना से आतंक पर प्रहार के सबूत मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी बताएं कि उन्हें भारत के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को और देश के पिछड़े समाज को कहना चाहता हूं कि मोदी ही क्या कोई भी आपके आरक्षण को नहीं हटा सकता।

उन्होंने कहा कि भारत को जो आंख दिखाएगा, उसके साथ नरमी नहीं दिखाई जाएगी। चाहे वो आतंकी हो या नक्सली हो, सबको कड़ा जवाब मिलेगा। पांच सालों में बहुत से भटके युवा रास्ते पर आए हैं, जो बचे हुए हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
पीएम मोदी की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, चिराग पासवान, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, रामचंद्र पासवान आदि मौजूद रहे। वहीं गया में एनडीए प्रत्याशी जदयू के विजय मांझी, भाजपा के जिलाध्यक्ष आदि सभी नेता मौजूद थे।

swatva

रामजीवन जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here