Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

वर्ल्ड कप के बाद T-20 की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली

दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। कोहली की कप्तानी को लेकर पहले से कई तरह के सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

विराट कोहली ने आज गुरुवार को ऐलान किया कि वह अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि स्टार बल्लेबाज ने साफ किया कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

खुशकिस्मत हूं कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया

कोहली ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने न सिर्फ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी भी की। मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने इस कप्तानी के दौर में मेरा समर्थन किया। साथी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी, कोचो और हर किसी ने जिसने भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की मैं उनका शुक्रिया करता हूं।’

टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते 8-9 साल से मैं तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। बीते 5-6 साल से मैं तीनों का कप्तान हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है। टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा।’

कोहली ने कहा कि बेशक यह फैसला काफी विचार के बाद लिया है। मैंने अपने करीबियों से काफी बात करने के बाद ही यह फैसला लिया है। मैंने इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। मैंने सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इस बारे में बात की है। इसके साथ ही सिलेक्टर्स से भी चर्चा की है। मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अपनी पूरी क्षमता के साथ सेवा करता रहूंगा।

वहीं, कोहली के कप्तानी से इस्तीफा लेने के बाद इस बात की चर्चा फिर से तेज हो गई है कि टी – 20 में उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा। वहीं, खेल विशेषज्ञों की मानें तो रोहित एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं। हम लोग भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रोहित हैं। रोहित के पास उनके पास काफी अनुभव भी है।