किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया में कांग्रेस तो बांका, भागलपुर में राजद प्रत्याशी

0

पटना : 2019 लोकसभा चुनाव के लिए चरणबद्ध तरीके से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। कल यानी 25 मार्च को पहले चरण की चार सीटों पर पर्चा भरने की आखिरी तिथि है। इसबीच दूसरे चरण की 5 सीटों के लिए बिहार में महागठबंधन ने भी सीट बंटवारा फाइनल कर लिया है।

रविवार को राजद कार्यालय में प्रेस के समक्ष दूसरे चरण की 5 सीटों में से 3 सीटें कांग्रेस को और 2 सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार उतारेगी। किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया लोकसभा सीट कांग्रेस के पाले में तो बांका और भागलपुर सीट पर राजद के कैंडिडेट होंगे। महागठबंधन में अन्य सीटों के समीकरणों पर अभी दिल्ली में वार्ताएं जारी हैं। अन्य सभी सीटों पर सहमति के साथ सभी नामों का ऐलान जल्द किया जाएगा।
किशनगंज सीट पिछले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पाले में आई थी। कटिहार से वर्तमान सांसद तारिक अनवर मैदान में हो सकते हैं। इस दौरान महागठबंधन के घटक दलों के नेता मौजूद थे।
(सत्यम दुबे)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here