खतरे में लालू? उम्र-70, शूगर और बीपी, वार्ड के ठीक ऊपर कोराना मरीज!
पटना/रांची : कोरोना वायरस ऐसे लोगों को जल्द अपनी चपेट में ले लेता है जो 50 से अधिक उम्र के हैं। यदि उनमें डाइबिटिज और ब्लड प्रेशर भी है तो खतरा और बढ़ जाता है। ऐसे में रांची के रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव डेंजर जोन में हैं। करेले पर नीम चढ़ने वाली बात यह कि जिस पेइंग वार्ड में लालू को रखा गया है, उसी के ठीक ऊपर रिम्स में कोरोना संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। यह लालू के लिए खतरे की पराकाष्ठा है। चिंतित राजद ने लालू के वार्ड के ऊपर से कोरोना वार्ड को शीघ्र हटाने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है।
वहीं रिम्स के डॉक्टरों ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर लालू को मुलाकातियों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहने की सलाह दी है। उन्हें हमेशा हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने को भी कहा गया है। रिम्स के चिकित्सक डॉ.उमेश प्रसाद ने कहा कि लालू का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और किडनी सामान्य है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए डाक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि यह वायरस वैसे लोगों को ज्यादा इफेक्ट कर रहा है जिनकी उम्र 50 से ज्यादा है। लालू प्रसाद यादव की उम्र 70 से ज्यादा है और उन्हें जहां रखा गया है उसके ऊपर ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इससे उन्हें संक्रमण से बचने के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है।