केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन व मंगल पांडेय पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बेहाल बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। वामपंथी रुझान वाली सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने यह मुकदमा दायर किया है। इसपर 24 जून को सुनवाई करने का आदश कोर्ट ने दिया है।
विदित हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कल रविवार को मुजफ्फरपुर में अस्पतालों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने चमकी बुखार से पीड़ित मरीजों के इलाज का जायजा लिया। मंत्रियों ने स्थिति का जायजा लेने के बाद वहां डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी।
इसी के बाद वामपंथी रुझान वाली सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने यह आरोप लगाते हुए कि मंत्रियों ने इस मामले में घोर लापरवाही बरती, मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना था कि समय रहते इलाज की पुख्ता व्यवस्था होती तो बहुत सी जानें बचाईं जा सकती थी।