केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दाखिल किया पर्चा

0

पटना/बक्सर :  बक्सर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी बक्सर सांसद सह केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री माननीय अश्विनी कुमार चौबे ने आज बक्सर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर रोड शो एवं सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें भारी संख्या में आमलोगो ने भाग लिया।

एमपी हाई स्कूल से यह कार्यक्रम शुरू हुआ और यहीं से एक जुलूस निकाला गया जो नगर भ्रमण करते हुए सभा स्थल भाजपा चुनाव कार्यालय, बाईपास रोड स्थित काली मंदिर, नियर बुलेट शोरूम पहुंचीं। जुलूस में कार्यकर्ताओं और आमलोगों की इतनी भीड़ रही कि एमपी हाइस्कूल से जिलाधिकारी कार्यालय जाने में ढाई से तीन घंटे लग गए। पूरे रास्ते लोगो ने भाजपा, नरेन्द्र मोदी और अश्विनी चौबे के समर्थन में नारे लगाते रहे। इस बीच चौबे कुछ चुनिंदा लोगों के साथ जिला चुनाव कार्यालय गए और अपना नामांकन किया। इसके उपरांत चौबे सभास्थल पर आए जहां पहले से ही एनडीए के अनेक राज्यस्तरीय और जिले के सभी प्रमुख नेता उपस्थित थे। सभा मे एनडीए के नेताओं की  देखने और सुनने के लिए लोगो की भारी भीड़ जुटी रही। नेताओ ने अपने भाषण में चौबे के काम की प्रशंसा करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए चौबे को बक्सर से निर्वाचित करने की अपील की।

swatva

चौबे के नामांकन और रोड शो में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सांसद सुशील सिंह, उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान,  लोजपा महासचिव पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय, जदयू विधायक ददन पहलवान, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक अशोक सिंह, पूर्व मंत्री सुखदा पांडेय, भाजपा नेता विवेक ठाकुर, सीताराम सिंह, अभय गिरी, कौशल विद्यार्थी, भाजपा लघु उद्योग मंच के मनीष तिवारी, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, भाजपा नेत्री निवेदिता सिंह, पूर्व प्रत्याशी गण विश्वनाथ राम व प्रदीप दुबे, श्याम लाल कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुमार कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाजसेवी मधेश्वर सिंह, समाजसेवी और भाजपा नेता अभिजीत कश्यप, तारकेश्वर सिंह, राजू झा समेत आस-पास के क्षेत्रों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण शामिल हुए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here