Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहारी समाज राजपाट

केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं रच रही राज्य सरकार- पप्पू वर्मा

पटना : पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए लॉकडाउन कानून लागू है।इस लॉकडाउन के कारण बहुत सारे मजदूर वर्ग के लोग दूसरे राज्यों में ही रह गए थे।जिसके बाद मजदूरों के मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा उनके अपने घर वापसी के लिए विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है।

स्पेशल ट्रेनों की संख्या में हो बढ़ोतरी

इस बीच पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने केंद्र एवं राज्यों के सरकारों से यह मांग किया है कि वैश्विक महामारी के चलते अपने अपने राज्य वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या अधिक मात्रा में बढ़ोतरी कर उनके परेशानियों को शीघ्र ही दूर किया जाए एवं परिवहन व्यवस्था को पर्याप्त संख्या में शुरू कर उनके समस्याओं को समाधान किया जाए।

कोरोंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को मिले मजदूरी भत्ता

इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कोरोंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को मजदूरी भत्ता दिया । गौरतलब है कि आज एक बार फिर से कोरोंटाइन सेंटर में रहे मजदूरों की सांप काटने से मौत हो गई है। इस घटना पर वर्मा ने कहा कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं भी सामने आ रही है ऐसे में मजदूरों की जान माल की सुरक्षा व साफ-सुथरी व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा करवाया जाए । कोरोंटाइन सेंटर की ऑडिटिंग व खर्च की जानकारी निगरानी विभाग के नजर में रखकर ही किया जाए।

केंद्र सरकार राज्यों को दिए गए पैसों पर रखें पैनी नजर

वर्मा ने कहा कि सवाल उठता है की सभी राज्यों के सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्य के मजदूरों को लाने के लिए उच्च पदाधिकारियों का टीम का गठन किया गया था आज ऐसी स्थिति में वह टीम कहां है ?

प्रत्येक दिन समय के साथ मजदूरों का हालात खराब होती जा रही है आए दिन कई प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में सभी राज्यों को पैसा दिया गया है। उसके बावजूद भी लोगो को परेशानियों का सामना क्यों करना पड़ रहा है? वैश्विक महामारी के आढ़ में कहीं केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं रचा जा रहा है ?

केंद्र सरकार को भी ऐसे समय में राज्यों को दिए गए पैसों पर नजर बनाए रखना चाहिए कि कहीं इसका बंदरबांट ना हो जाए एवं आए दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हाईवे पर चलने वाली गाड़ियों की जो स्पीड निर्धारित है ।उसे कड़ाई से पालन करवाया जाए।