KCR ने नीतीश को पीएम कैंडिडेट ही नहीं माना, अब क्या करेंगे बिहार CM?
पटना: तेलंगाना के सीएम केसीआर से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार बुरी तरह फंस गए हैं क्योंकि अब तेजस्वी उन्हें पीएम कैंडिडेट का पोस्ट देकर ही रहेंगे जबकि केसीआर अब भी इसपर एक तरह से मना ही कर रहे। जब पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम कैंडिडेट के प्रश्न पर नीतीश कुमार खड़े होकर जाने लगे, तब उनके बार-बार चलिए कहने के बाद भी केसीआर पत्रकारों के बीच जमे रहे। भाजपा नेता सुशील मोदी ने इसे नीतीश कुमार की घोर बेइज्जती करार दिया।
आकाश से गिरे तो खजूर में अटके नीतीश
सुमो ने कहा कि नीतीश कुमार ने केसीआर को अपनी पीएम उम्मीदवारी पर मुहर लगवाने के लिए बुलाया था। मगर केसीआर ने उनका नाम तक नहीं लिया। इससे ज्यादा अपमान क्या होगा। एक तरह से केसीआर ने नीतीश को पीएम कैंडिडेट मानने से ही इनकार कर दिया।
केसीआर को बिहार बुलाने का एजेंडा चौपट
जब पत्रकारों ने केसीआर से नीतीश के सामने ही पूछा कि क्या बिहार के सीएम 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे? तब उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद नीतीश उठकर जाने लगे। केसीआर ने उन्हें कई बार बैठाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।
विपक्षी गठबंधन में दर्जनों पीएम लालसाधारी
सुशील मोदी ने कहा कि केसीआर तेलंगाना से चलकर बिहार आए वो नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मानने के लिए तैयार नहीं है। बिहार में कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बता रहे हैं। विपक्षी गठबंधन में एक दर्जन नेता हैं जो पीएम पद के दावेदार हैं। मगर इनमें से कोई भी नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है।