कौन है बिहार का ‘आजम खान’? माता सीता को पिला दी सिगरेट

0

पटना/दरभंगा : रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दरभंगा में एक चुनावी सभा के दौरान वैसा ही बयान दिया, जैसा कुछ दिन पहले यूपी के सपा नेता आजम खान ने दिया था। फर्क सिर्फ इतना है कि आजम खान ने जहां विपक्षी महिला प्रत्याशी जयाप्रदा पर विषवमन किया था, वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने मिथिला की बेटी माता सीता पर अमर्यादित टिप्पणी की।
बिहार के ‘आजम खान’ बने उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर हमला करते—करते अभद्रता की सारी हदें पार कर दी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, रामलीला में जब पर्दा उठता है तो एक व्यक्ति सीता माता की ड्रेस में मंच पर आता है। जो लोग रामलीला देख रहे होते हैं, उनका सिर श्रद्धा से झुक जाता है। लेकिन यदि आप पर्दे के पीछे जायेंगे तो आपको वही सीताजी सिगरेट पीते हुए दिख जायेंगी। कुछ ऐसा ही चेहरा बीजेपी का है।

अब चूंकि माता सीता की भूमि दरभंगा में उपेंद्र कुशवाहा ने यह टिप्पणी की, इसलिए लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लिया। वैसे भी माता सीता पर टिप्पणी करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट है। उपेंद्र कुशवाहा पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। सियासी हलकों में कहा जा रहा है कि हाल में चुनावी तापमान गरम होने के बावजूद उपेंद्र कुशवाहा को मीडिया में ज्यादा कवरेज नहीं मिल पा रहा। इसी को देखते हुए उन्होंने ऐसा कुछ कहा है ताकि विवाद हो और लोग उनकी उपस्थिति को भी महसूस करें।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here